नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को दिल्ली के दौरे पर रहे. अपने इस दौरे पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. उन्होंने हरियाणा में कपास की फसल की खरीद के लिए स्मृति ईरानी से बातचीत की.
बातचीत के दौरान हरियाणा सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हरियाणा में साल 2020-21 में एक करोड़ क्विंटल से अधिक कपास की फसल का उत्पादन हुआ है. इसलिए उनकी अपील है कि हरियाणा के कपास की खरीद केंद्र सरकार की एजेंसी सीसीआई (कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) करे. उन्होंने अपील की है कि सीसीआई अपने 40 परचेज सेंटर या फिर मंडियों के जरिए हरियाणा के आठ कपास उत्पादक जिलों से खरीद करे.
इस दौरे में हरियाणा सीएम ने आढ़तियों का भी ख्याल रखा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अपील की है कि कपास की खरीद आढ़तियों के जरिए की जाए और आढ़तियों को 1.25 पर क्विंटल के हिसाब से कमीशन और हैंडलिंग चार्जेस मिले.
स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सीएम का बयान
केंद्रीय मंत्री से स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में कपास की फसल खरीद पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मकर रुख अख्तियार किया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहले 25 प्रतिशत कपास की फसल खऱीदी जाती थी, लेकिन इस साल पूरी कपास की फसल खऱीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस फैसले से हम किसानों को ये संदेश देंगे कि हरियाणा में कपास फसल खरीद के परचेज सेंटरों में इजाफा हुआ है. इसलिए किसान अपनी फसल किसी भी परचेज सेंटर में ले जाकर बेच सकता है.