हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कपास की खरीद को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से की मुलाकात - कपास खरीद मनोहर लाल स्मृति ईरानी भेंट दिल्ली

शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने हरियाणा के कपास की खरीद सीसीआई द्वारा कराने की अपील की.

cm khattar and Deputy CM dushyant chautala met Union Minister Smriti Irani to buy cotton
कपास की खरीद को लेकर सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिले

By

Published : Sep 26, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को दिल्ली के दौरे पर रहे. अपने इस दौरे पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. उन्होंने हरियाणा में कपास की फसल की खरीद के लिए स्मृति ईरानी से बातचीत की.

बातचीत के दौरान हरियाणा सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हरियाणा में साल 2020-21 में एक करोड़ क्विंटल से अधिक कपास की फसल का उत्पादन हुआ है. इसलिए उनकी अपील है कि हरियाणा के कपास की खरीद केंद्र सरकार की एजेंसी सीसीआई (कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) करे. उन्होंने अपील की है कि सीसीआई अपने 40 परचेज सेंटर या फिर मंडियों के जरिए हरियाणा के आठ कपास उत्पादक जिलों से खरीद करे.

इस दौरे में हरियाणा सीएम ने आढ़तियों का भी ख्याल रखा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अपील की है कि कपास की खरीद आढ़तियों के जरिए की जाए और आढ़तियों को 1.25 पर क्विंटल के हिसाब से कमीशन और हैंडलिंग चार्जेस मिले.

स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सीएम का बयान

केंद्रीय मंत्री से स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में कपास की फसल खरीद पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मकर रुख अख्तियार किया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहले 25 प्रतिशत कपास की फसल खऱीदी जाती थी, लेकिन इस साल पूरी कपास की फसल खऱीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस फैसले से हम किसानों को ये संदेश देंगे कि हरियाणा में कपास फसल खरीद के परचेज सेंटरों में इजाफा हुआ है. इसलिए किसान अपनी फसल किसी भी परचेज सेंटर में ले जाकर बेच सकता है.

वहीं धान खरीद पर सीएम ने बताया कि इस संबंध में आढ़तियों से बातचीत हो चुकी है. सभी छोटे-बड़े विषय हल हो चुके हैं. कुछ ट्रांस्पोर्ट्स का मुद्दा है. उसमे थोड़ा समय लगेगा. मंडियों में धान आना शुरू हो चुका है. खरीद की विशेष व्यवस्था के विषय का समाधान कर दिया गया है. धान खरीद में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने वाली है. वहीं ई-पेमेंट की समस्या का समाधान दो दिनों में कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हरियाणा सरकार का कपास खरीद प्रपोजल देने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से एक करोड़ क्विंटल कपास उत्पादन के अनुमान से केंद्र से कपास की अपील की है. जिसपर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया है. उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से हरियाणा में कपास की खरीद शुरू होगी. केंद्र सरकार हरियाणा में सीसीआई के ज्यादा सेंटर बढ़ाने का विचार कर रही है.

वहीं उन्होंने बताया कि आढ़तियों के कमीशन को लेकर कपास खरीद का कुछ प्रपोजल पंजाब से भी आया है. दोनों राज्यों पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार खरीद के लिए आढ़तियों की फीस तय करने पर अंतिम फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें:मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं छाई धुंध की सफेद चादर

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details