हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

21 जुलाई से शुरू होगा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम, ये है इसकी खासियत

रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यक्रम की डॉ. राकेश गुप्ता ने जानकारी दी. डॉ. राकेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जुलाई से शुरू होने वाले नए बैच की जानकारी दी.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

By

Published : May 26, 2019, 11:26 PM IST

चंडीगढ़: पिछले तीन सालों में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के कार्यकाल को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस कार्यक्रम के चौथे बैच को 21 जुलाई से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 2016 में तीन साल पहले शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी फेलोशिप कार्यक्रम में सुशासन को सुनिश्चित करने के लिए देशभर के प्रतिभावान युवाओं को शामिल किया गया.

21 जुलाई से शूरू होगा नया बैच
उन्होंने सामाजिक प्रभाव पैदा करने के लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ सीधा कार्य किया. डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए 25 सहयोगियों की चयन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैच 21 जुलाई से मुख्यमंत्री कार्यालय और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना शुरू कर देगा.

उम्मीदवारों को 22 जिलों में रखा जाएगा
उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को 22 जिलों में रखा जाएग जोकि सरकार की पहलों में नवाचार दृष्टिकोण, पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में सहायता करेंगे. सहयोगी 6 से 7 सप्ताह जिलों में बिताने के बाद चुनौतियों और भावी कार्य पद्घतियों पर विचार विमर्श करने के लिए एक सप्ताह तक इस कार्यक्रम के ज्ञान सहयोगी अशोका विश्वविद्यालय में व्यतीत करेंगे.

कार्यक्रम सहयोगियों को 50 हजार का स्टाइपेंड मिलेगा
इच्छुक उम्मीदवार टीम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी कामकाज और नीति निर्माण में एक नया अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम सहयोगियों को 50,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के साथ और उनके संबंधित जिलों में आवास की सुविधा भी प्रदान करता है. चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में अधिक सूचना और महत्वपूर्ण तिथियों और सफल भर्ती प्रक्रिया की जानकारी सीएमजीजीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

तीन सालों में 14 लाख नागरिकों ने सेवाएं की प्राप्त
इन कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने 35 विभागों की 480 सेवाओं को अंत्योदय सरल नामक प्लेटफार्म पर सिंगल ऑनलाइन डिजिटाइज किया है. ये सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त करने के अलावा 115 अंत्योदय सरल केन्द्र स्थापित करके दिसम्बर, 2018 में इन्हें संचालित कर दिया गया. इस प्लेटफार्म की शुरूआत से लेकर अब तक 14 लाख नागरिकों ने ये सेवाएं प्राप्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details