चंडीगढ़: हरियाणा में प्रचंड ठंड पड़ रही है. ऐसी शरीर जमा देने वाली सर्दी में ऑफिस नहीं जाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की है. नए साल से दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग की ओर से प्रदेश कई जिलों के आरटीओ कार्यालय में सुबह के वक्त छापेमारी की गई है.
प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की रेड
प्रदेश के सभी जिलों में आरटीओ कार्यालय में सुबह से छापेमारी चल रही है. वहीं ऑफिस से नदारद मिले कर्मचारियों पर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने शाम तक रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि ये छापेमारी सीएम फ्लाइंट की टीम की ओर से की जा रही है. जिसका नेतृत्व सीआईडी चीफ अनिल राव कर रहे हैं.
भिवानी ऑफिस से नदारद मिले 7 अधिकारी
सुबह करीब 9 बजे भिवानी के आरटीओ ऑफिस में मुख्यमंत्री फ्लाइंग ने छापा मारा. टीम ने ऑफिस में मौजूद फाइलों की जांच की. वहीं कैथल में भी करीब 9.30 बजे आरटीओ ऑफिस में छापा मारा गया. वहां 10 में से सिर्फ 3 कर्मचारी ही मौजूद मिले. इसके अलावा फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने आरटीओ ऑफिस में छापेमारी की. जहां सभी कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की गई.