चंडीगढ़:प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को सौगात देते हुए सीएसआर फंड से विकसित तीन प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वर्चुअल उपस्थिति में गुरुग्राम स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के रखरखाव और विकास के लिए गुरुग्राम नगर निगम और हीरो मोटोकॉर्प के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की आवश्यकता के हिसाब से कुछ विषय उभरकर आते हैं. सीएसआर फंड का इस्तेमाल समाज के ऐसे विषयों के लिए किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज हमारे सामने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, पानी का प्रबंधन और युवा स्किल ऐसे विषय हैं. जिन पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज युवाओं की स्किल डेवलपमेंट बड़ा विषय है. उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट की कल्पना इसी को ध्यान में रखते हुए की गई है. इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौते पर हस्ताक्षर गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर विनय प्रताप ने किए. समझौता पत्र का कंपनी के साथ आदान प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री ने जिन तीन प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित किया है.वह तीनों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित किये गए हैं. इनमें फतेहाबाद जिले के चार गांवों में 368 सोलर लाइट और 8 आरओ प्लांट लगाए गए हैं. इन पर एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत आई है.