हरियाणा

haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शेफाली वर्मा से की बात, विश्वकप जीतने पर कप्तान को दी बधाई

By

Published : Jan 31, 2023, 10:15 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने शेफाली वर्मा से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और (CM congratulates Shafali) अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 विश्वकप जीतने की बधाई दी.

CM congratulates Shafali verma
विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शेफाली

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक की शेफाली से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की है. आपको बता दें कि अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शेफाली हैं. मुख्यमंत्री ने शेफाली को अंडर -19 महिला टी-20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी है. सीएम ने भविष्य के लिये टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी.

शेफाली के माता पिता से मिलने घर पहुंचे थे सीएम: बता दें कि सोमवार की सुबह यानि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे. शेफाली के घर पहुंचकर उन्होंने टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी थी. उन्होंने शेफाली के पिता संजीव वर्मा और मां प्रवीण वर्मा का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने परिजनो से शेफाली के अब तक के सफर की तमाम जानकारी हासिल की. साथ ही सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार ही शेफाली वर्मा को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि शेफाली का परिवार मूलरूप से रोहतक के बनियानी गांव का रहने वाला है. बता दें कि बनियानी, मुख्यमंत्री का भी पैतृक गांव है.

कुछ इस तरह रहा मुकाबले का सफर:गौरतलब है कि 29 जनवरी 2023 को आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से तितास साधु, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना देवी को 2-2 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें:Women's Under 19 T20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप

शेफाली की अगुवाई में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत:वहीं, वर्ल्ड कप में मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया. मैच जीतने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर 1 गेंद पर ही जीत हासिल कर ली. इंडिया की ओर से सौम्या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रन बनाए. जबकि शेफाली ने 15, श्वेता ने 5 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:Shafali Verma Photo Gallery: क्रिकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं महिला U19 कैप्टन शेफाली, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details