हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब महज एक क्लिक से बनवा सकेंगे पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ने लॉन्च की ऑनलाइन सेवा - सरल पोर्टल हरियाणा

हरियाणा में अब पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र सेवा (Backward Class Certificate Haryana) के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. सीएम ने शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च कर दिया है.

Backward Class Certificate Haryana
अब महज एक क्लिक से बनवा सकेंगे पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ने लॉन्च की ऑनलाइन सेवा

By

Published : Jul 22, 2022, 1:22 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (Parivar Pahchan Patra Haryana) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च किया. इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा (Backward Class Certificate Haryana) सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. ऑनलाइन सेवा से ज्यादा लाभ मिलेगा.

ऑनलाइन सेवा की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 22 लाख पिछड़ा वर्ग के परिवारों ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से 19 लाख परिवारों की इनकम पीपीपी के माध्यम से वेरिफाई हो चुकी है. इनका डाटा अपडेट कर दिया गया है. यह परिवार सरल पोर्टल (Parivar Saral Portal Haryana) के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए परिवारों की इनकम वेरिफिकेशन का काम अभी चल रहा है जिनकी इनकम वेरिफिकेशन अभी बाकी है और यदि उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र चाहिए तो वह जैसे ही सरल पोर्टल (Saral Prortal Haryana) के माध्यम से अप्लाई करेंगे तत्काल प्राथमिकता देते हुए उनकी इनकम वेरिफाई करवाई जाएगी और जल्द से जल्द उनका पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरल पोर्टल से उपलब्ध होने वाले पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र पर एडीसी के हस्ताक्षर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details