चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बेहद अहम मीटिंग करने के बाद लोगों को बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे.
2500 करोड़ के काम मंजूर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एचपीपीसी(HPPC) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बेहद अहम बैठक हुई. मीटिंग के बाद करीब 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट और कई सामानों की ख़रीदी को मंजूरी दी गई है. ख़ास बात ये रही कि मीटिंग में बोली लगाने वाले कई लोगों से बातचीत कर जो दरें तय की गई हैं उससे 22 करोड़ रुपए की सरकार को बचत होगी जो एक बड़ा एमाउंट है.
ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी :एचपीपीसी की बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड(HVPNL), हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), परिवहन, पुलिस, शहरी स्थानीय निकाय विभाग समेत कई विभागों के 12 एजेंडे रखे गए थे. वहीं हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) में टोटल 23 एजेंडे रखे गए थे. बैठक में इनमें से ज्यादातर एजेंडों को मंजूरी दे दी गई है.