चंडीगढ़ःशनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (सीएमजीजीए) प्रोग्राम के चौथे बैच को संबोधित किया. ये सीएमजीजीए इस साल सक्षम हरियाणा, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, महिला सुरक्षा, उच्चतर शिक्षा और प्रॉपर्टी टैक्स पर विशेष तौर पर कार्य करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है. इसके साथ ही हम गर्वनेंस को किस प्रकार से बेहतर कर सकते हैं, उस दिशा में हमेशा प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने कहा कि सिस्टम के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए भी कार्य करना सीएमजीजीए का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री ने सीएमजीजीए के चौथे बैच को किया संबोधित, देखें वीडियो मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को साथ जोड़कर आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2019-20 में काम करने के लिए सीएमजीजीए के नए बैच का चयन करने के बाद प्रोग्राम की नॉलेज पार्टनर अशोका यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर नए बैच का प्रशिक्षण हो चुका है और जिले आवंटित कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस बैच के लिए पिछले साल से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से इस बार 10 राज्यों से 24 सहयोगियों का चयन किया गया है. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, बैंगलुरु, हरियाणा और कलकत्ता शामिल हैं.