जयपुर/चंडीगढ़:पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलू खान मामले में सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाने वाला राजस्थान दूसरा राज्य बना है. हमारी सरकार ने सोच-समझकर इस कानून को पास करवाया है और जल्द ही यह लागू हो जाएगा.
पहलू खान मॉब लिंचिंग केस पर फैसले को लेकर दोबारा अपील करेगी राजस्थान सरकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलू खान मॉब लिंचिंग केस को लेकर कहा कि पहलू खान मामले में सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे.
कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी
हरियाणा के नूंह मेवात निवासी पहलू खान केस पर कोर्ट ने बुधवार को 6 आरोपियों को बरी कर दिया. इस मामले में कोर्ट में चालान के बाद नियमित सुनवाई हुई लेकिन पुलिस जांच में ऐसी कई खामियां रहीं, जिसके चलते कोर्ट में पहलू खान का पक्ष कमजोर पड़ा और आखिर संदेह के लाभ पर आरोपी बरी हो गए.
यह है पूरा मामला
पहलू खान अपने दो बेटों के साथ जयपुर के हटवाड़े से गाय लेकर हरियाणा जा रहा था और उसी दौरान अलवर के बहरोड़ में भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई के तीन दिन बाद 4 अप्रैल, 2017 को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान पहलू खान की मौत हो गई थी.
TAGGED:
pahlu khan mob lynching