हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलू खान मॉब लिंचिंग केस पर फैसले को लेकर दोबारा अपील करेगी राजस्थान सरकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलू खान मॉब लिंचिंग केस को लेकर कहा कि पहलू खान मामले में सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे.

पहलू खान मॉब लिंचिंग केस को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान

By

Published : Aug 16, 2019, 1:19 PM IST

जयपुर/चंडीगढ़:पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलू खान मामले में सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाने वाला राजस्थान दूसरा राज्य बना है. हमारी सरकार ने सोच-समझकर इस कानून को पास करवाया है और जल्द ही यह लागू हो जाएगा.

क्लिक कर देखें सीएम अशोक गहलोत ने पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले पर क्या कुछ कहा

कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी
हरियाणा के नूंह मेवात निवासी पहलू खान केस पर कोर्ट ने बुधवार को 6 आरोपियों को बरी कर दिया. इस मामले में कोर्ट में चालान के बाद नियमित सुनवाई हुई लेकिन पुलिस जांच में ऐसी कई खामियां रहीं, जिसके चलते कोर्ट में पहलू खान का पक्ष कमजोर पड़ा और आखिर संदेह के लाभ पर आरोपी बरी हो गए.

यह है पूरा मामला
पहलू खान अपने दो बेटों के साथ जयपुर के हटवाड़े से गाय लेकर हरियाणा जा रहा था और उसी दौरान अलवर के बहरोड़ में भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई के तीन दिन बाद 4 अप्रैल, 2017 को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में इलाज के दौरान पहलू खान की मौत हो गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details