हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा इकाई की कई मांगों पर सीएम ने लगाई मुहर - bhartiya majdur sangh haryana

प्रदेश सरकार ने भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा इकाई कई मांगों को मान लिया है. सीएम मनोहर लाल ने 11 सूत्रीय मांगों में से अधिकांश पर मुहर लगाते हुए पैक्स कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है.

CM approves many demands of Bharatiya Majdur Sangh Haryana unit
CM approves many demands of Bharatiya Majdur Sangh Haryana unit

By

Published : Mar 26, 2021, 10:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा इकाई की 11 सूत्रीय मांगों में से अधिकांश पर मुहर लगाते हुए पैक्स कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी. सिविल सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा इकाई के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पैक्स कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति के विषय को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का रुका हुआ वेतन जारी करने की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ये मामला 15 दिन में हल किया जाए.

ये भी पढे़ं-सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

ग्रामीण चैकीदारों को पीएफ के दायरे में लाकर सामाजिक सुरक्षा देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग को ये मामला प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए. अर्बन हेल्थ सेंटर की एएनएम को सितम्बर 2019 से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ दिए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए.

भारतीय मजदूर संघ ने न्यूनतम वेतन के मामले में अलग-अलग विभागों में विसंगतियां दूर करने एवं करनाल में हड़ताल के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए करनाल के कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर दर्ज मामले तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए. न्यूनतम वेतन संशोधित करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details