हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से मिली किरण चौधरी, गुरुवार को पूर्व सीएम हुड्डा भी पहुंचे थे सोनिया के दर पर - kiran chaudhary meet soniya gandhi

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का सोनिया गांधी से मिलने का सिलसिला जारी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब किरण चौधरी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है.

भूपेंद्र हुड्डा के बाद अब सोनिया गांधी से मिली किरण चौधरी

By

Published : Aug 30, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 2:19 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. किरण चौधरी सोनिया गांधी के दिल्ली आवास पर उनसे मिलने पहुंचीं.

सोनिया गांधी से मिली किरण चौधरी
मुलाकात के बाद किरण चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं. वो पहले भी कई बार सोनिया गांधी से मिल चुकी हैं. इसमें कोई नई बात नहीं हैं. वहीं जब किरण चौधरी से हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी और प्रदेश नेतृत्व के बदलाव पर सवाल किया गया तो किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के हालात और विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुलाकात की गई.

किरण चौधरी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

हुड्डा भी कर चुके हैं सोनिया गांधी से मुलाकात
बता दें कि अभी गुरुवार को ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर गंभीर हो चुकी हैं. ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच जारी 'कोल्ड वोर' को देखते हुए सोनिया गांधी प्रदेश कांग्रेस में कोई बड़ा बदलाव कर सकती है. क्योंकि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव हैं और पार्टी के सभी नेताओं को साथ में लेकर चलना हाईकमान के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

तंवर-हुड्डा के बीच 'कोल्ड वॉर' !
आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में तनातनी जारी है. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच जारी 'कोल्ड वॉर' अब खुलकर सामने आने लगी है. जहां एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी से हटकर अकेले ही महापरिवर्तन रैली की तो वहीं अशोक तंवर ने हुड्डा की इस रैली को अनुशासनहीनता और पार्टी को कमजोर करने वाला फैसला बताया था.

Last Updated : Aug 30, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details