चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव को लेकर सियासी संग्राम होने वाला है. 18 जनवरी को मेयर का चुनाव होना है. लेकिन इससे पहले ही चंडीगढ़ नगर निगम अखाड़े में तब्दील हो गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के नेताओं की जोरदार झड़प हो गई है.
चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर धरना :जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मेयर चुनाव के लिए नामांकन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख रखी गई थी. इंडी (INDI) गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के पद से नामांकन वापस लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचने के बाद देखा कि नगर निगम के दो अफसर जिनकी देखरेख में नामांकन वापसी होनी है, वे अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद समेत सीनियर नेताओं ने नगर निगम के बाहर धरना देना शुरू कर दिया.