हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ सुखना लेक पर दो गुटों में झड़प, एक घायल, महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी के बाद हुआ विवाद - बलजीत सिंह हरियाणा जिला कैथल

चंडीगढ़ सुखना लेक पर दो पक्षों में झड़प का मामला सामने आया है. महिलाओं पर गलत टिप्पणी के बाद दोनों गुटों में विवाद हुआ. इसमें महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं. एक ही हालत नाजुक बनी हुई है.

Clash between two groups on Chandigarh Sukhna Lake
चंडीगढ़ सुखना लेक पर दो पक्षों में झड़प

By

Published : May 14, 2023, 8:26 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सुखना लेक में रविवार सुबह कथित उत्पीड़न की घटना के बाद झड़प हुई. इस झड़प में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि घायलों में से एक 27 साल के बलजीत सिंह की हालत गंभीर है. उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बलजीत सिंह और उसके दोस्त द्वारा तीन महिलाओं पर कथित रूप से भद्दी टिप्पणी की गई. जो चार पुरुषों के साथ झील पर घूमने के लिए आई थी. घटना दोपहर ढाई बजे के आस-पास की बताई जा रही है.

सुखना लेक पर मौजूद लोगों का कहना था कि बलजीत सिंह और उसका दोस्त सुखना झील पर बीयर पी रहे थे. उस दौरान उन्होंने महिलाओं पर टिप्पणी की. जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने बलजीत सिंह पर उसी की बीयर की बोतल से हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी पीठ पर और सिर तथा पेट पर गंभीर चोटें आई हैं. उसके सहयोगी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायल का साथी मौके से फरार हो गया. लोगों ने कहा कि तीन में से दो महिलाओं और उनके एक पुरुष सहकर्मी को भी मामूली चोटें आई है.

बताया जा रहा है कि बलजीत सिंह हरियाणा जिला कैथल का रहने वाला है. कैथल में सेक्टर 22 में वो किराए के मकान में रहता है. महिलाओं समेत समूह के अन्य सदस्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू से है. घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाएं अपने पुरुष मित्रों के साथ खरड़ के सन्नी एन्वेलप से सुखना झील आई थी. जब वे पहुंचे तो बलजीत सिंह और उसका दोस्त पहले से ही सुखना लेक पर पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे और वो दोनों बीयर पी रहे थे. घायल महिलाओं में से एक ने कहा कि दो लोगों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां की है. जिसके बाद ही झड़प हुई है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में ज्वेलर की दुकान में लूट का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तो पता चला कि महिलाओं के पुरुष मित्रों ने बलजीत सिंह पर बीयर की बोतलों से हमला किया. मौके पर बोतलों के टूटे टुकड़े मिले. घायलों को पुलिस पीसीआर में जीएमएसएच 16 पहुंचाया गया. बाद में बलजीत सिंह को पीजीआई रेफर किया गया. ऐसे में सेक्टर 3 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह ने कहा कि बलजीत सिंह अपना बयान दर्ज कराने की भी हालत में नहीं है. अन्य घायलों की अवस्था स्थिर है. क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में उनका हाल जाना. वहीं, सेक्टर 3 थाना में डेली डायरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details