चंडीगढ़: हरियाणा में नागरिक संसाधन सूचना विभाग बन गया है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद नागरिक संसाधन सूचना विभाग की अधिसूचना जारी कर दी गई है. फिलहाल अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि इस विभाग की जिम्मेदारी किस मंत्री को मिलेगी.
इस विभाग के जरिए हरियाणा के नागरिकों की ससोंधित विकास सूची तैयार करने के साथ साथ परिवार पहचान पत्र समेत हर तरह के कार्य होंगे. राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन और डिजिटल साधनों के माध्यम से सरकारी सेवाओं के लिए सांझा डेटाबेस सृजित करने हेतु परिवार पहचान पत्र पर बल देने के उद्देश्य से ये विभाग बनाया गया है.