चंडीगढ़: सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है. सरकार ने हर क्षेत्र के लिए घोषणा की है. सरकार स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, उद्योग, टूरिज्म जैसे कई क्षेत्रों के लिए योजना शुरू करने की बात कही है. बजट को लेकर हमने वित्त मामलों के जानकार और सीआईआई चंडीगढ़ के पूर्व चेयरमैन दर्पण कपूर से खास बातचीत की.
बजट को लेकर दर्पण कपूर ने कहा कि सरकार ने एक नपा तुला बजट पेश किया है, क्योंकि ये बजट पहली नजर में ऐसा नजर नहीं आता कि इसे सुनकर देश का आम आदमी खुश हो जाए. उन्होंने कहा कि ये ऐसा बजट भी नहीं है जो देश के विकास में सहयोग नहीं करेगा.
'बजट को सही से लागू किया जाए तो देश के आर्थिक हालात सुधरेंगे ये भी पढे़ं- बजट 2020 : किसानों की आय बढ़ाने के लिए हुए 16 अहम फैसले
उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने हर क्षेत्र के बारे में बराबरी से सोचा है और सभी क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. बात चाहे उद्योग की हो, कृषि की हो, शिक्षा की हो, साफ पानी या टूरिज्म जैसे सभी क्षेत्रों को सरकार ने इस बजट में शामिल किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है ये ज्यादा लुभावना ना लग रहा हो, लेकिन अगर इस बजट में की गई घोषणाओं को सही तरीके से देश में लागू करवाया जाए और हर क्षेत्र पर बेहतरीन तरीके से काम किया जा सकता है. ये बजट देश के लिए काफी अच्छा साबित होगा.