चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2023-24 (Union Budget of India) का बजट पेश किया. निर्मला सीतारण ने अपने बजट में स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को लेकर खास तौर पर कई ऐलान किये. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट 2023 का मकसद रोजगार सृजन, आर्थिक स्थिरता और समग्र विकास है. वित्त मंत्री ने महिला सशक्तिकरण, मिडिल क्लास, कुशल शिक्षा और खेती को लेकर कई बड़े ऐलान किये.
निर्मला सीतारमण के बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनकम टैक्स में दी गई छूट को आर्थिक जानकार आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत मान रहे हैं. इसके अलावा सरकार के नये बजट के बाद कई सामान भी सस्ते हो गये हैं. जिनमें एलईडी, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, बायो गैस से जुड़ी चीजें, खिलौने, साइकिल आदि पर सीमा शुल्क 13 फीसदी कर दिया गया है. मोबाइल फोन और कैमरे भी सस्ते हो गये हैं. ईटीवी भारत ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के कन्वीनर अर्चित सिंगला से बात की.
ये भी पढ़ें-Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं