हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CII Agro Fair in Chandigarh: पशुओं के लिए पौष्टिक चारा बनाने वाली ये मशीन बनी आकर्षण का केंद्र, कीमत 2 करोड़ 90 लाख

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में सीआईआई एग्रो फेयर (CII Agro Fair in Chandigarh) का आयोजन किया गया है. चार दिन तक चलने वाले इस फेयर में कृषि से जुड़ी मशीनरी का प्रदर्शन किया जायेगा. उन्नत तकनीक और मुनाफे की खेती के लिए ये मशीनें बेहद कारगर साबित हो सकती हैं. पहले दिन फेयर में करीब 3 करोड़ की मशीन आकर्णष का केंद्र रही.

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री

By

Published : Nov 4, 2022, 9:38 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के तहत कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी (Agriculture and Food Technology Exhibition) की शुरुआत आज से हो गई है. ये प्रदर्शनी चार दिन तक चलेगी. मुख्य अतिथि के तौर पर शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फेयर में पहुंचे. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में हजारों किसानों द्वारा कृष‌ि से जुड़े नए उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है.

चंडीगढ़ में सीआईआई एग्रो फेयर (CII Agro Fair in Chandigarh) के पहले दिन किसानों के लिए आधुनिक मशीनों की प्रदर्शन लगाई. इस प्रदर्शनी में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र दो करोड़ नब्बे लाख की एक मशीन रही. मशीनें बेचने वाली कंपनी का मानना है कि यह मशीन सभी पशुपालकों के लिए एक वरदान से कम नहीं है. हलांकि इसकी कीमत फेयर में मौजूद सभी कंपनियों से अधिक है लेकिन इसका काम भी एक वेटनरी डॉक्टर से कम नहीं है.

पशुओं का चारा बनाने वाली कल्लास 850 जगुआर मशीन.

एक वेटनरी डॉक्टर द्वारा पशुओं के लिए बताया गया चारा इस मशीन के जरिये तैयार किया जाता है. इस चारे में काफी पोषक और जरूरी तत्व मिलाये जाते हैं. ऐसे में यह कल्लास कंपनी के 850 जगुआर मशीन एक खास तरह का चारा बनाने का काम करती है. फेयर के पहले दिन हरियाणा के 150 किसानों ने इस मशीन के बारे में जानने के लिए रुचि दिखाई. कंपनी का मानना है कि यह पहली बार होगा ‌जब इस मशीन को चंडीगढ़ लाया गया है क्योंकि यह आधुनिक उपकरणों से लैस है.

सीआईआई ऐग्रो फेयर के पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों के लिए घास काटने से लेकर तुड़ी को नष्ट करने तक की मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. ऐसे किसानों ने फेयर में मौजूद हर छोटी बड़ी मशीन को खुद चला कर ‌देखी. किसानों द्वारा फसलों से जुड़े उपकरणों की जमकर खरीदारी भी की गई. इस एग्रो फेयर में युवा किसानों की रूचि काफी ज्यादा देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया CII एग्रोटेक का उद्घाटन, 4 दिन तक चलेगा फेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details