चंडीगढ़: सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के तहत कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी (Agriculture and Food Technology Exhibition) की शुरुआत आज से हो गई है. ये प्रदर्शनी चार दिन तक चलेगी. मुख्य अतिथि के तौर पर शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फेयर में पहुंचे. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में हजारों किसानों द्वारा कृषि से जुड़े नए उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है.
चंडीगढ़ में सीआईआई एग्रो फेयर (CII Agro Fair in Chandigarh) के पहले दिन किसानों के लिए आधुनिक मशीनों की प्रदर्शन लगाई. इस प्रदर्शनी में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र दो करोड़ नब्बे लाख की एक मशीन रही. मशीनें बेचने वाली कंपनी का मानना है कि यह मशीन सभी पशुपालकों के लिए एक वरदान से कम नहीं है. हलांकि इसकी कीमत फेयर में मौजूद सभी कंपनियों से अधिक है लेकिन इसका काम भी एक वेटनरी डॉक्टर से कम नहीं है.