हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CII Agro Tech India 2022: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया एग्रो फेयर का दौरा, बोले- किसानों के लिए साबित होगा फायदेमंद - JP Dalal at Chandigarh Agrotech Fair

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में सीआईआई एग्रो फेयर (CII Agro Fair in Chandigarh) का आयोजन किया गया है. चार दिन तक चलने वाले इस फेयर में कृषि से जुड़ी मशीनरी का प्रदर्शन किया जायेगा. शनिवार को इस मेले का जायजा लेने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे.

चंडीगढ़ एग्रोटेक फेयर में जेपी दलाल
चंडीगढ़ एग्रोटेक फेयर में जेपी दलाल

By

Published : Nov 5, 2022, 6:19 PM IST

चंडीगढ: परेड ग्राउंड में किसानों के लिए लगे एग्रो टेक इंडिया 2022 (CII Agro Tech India 2022) के दूसरे दिन हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये मेला किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. जेपी दलाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को हर साल किया जाता है, मगर कोरोना के चलते 4 साल बाद ये कार्यक्रम हो रहा है. 4 अलग- अलग प्रदेश इस कार्यक्रम में हैं शामिल हैं लेकिन हरियाणा उनमें सबसे आगे हैं.

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के तहत कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी (Agriculture and Food Technology Exhibition) की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में हजारों किसानों द्वारा कृष‌ि से जुड़े नए उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है.

भारतीय कृषि को आने वाले वर्षों में इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करना है. बेहतर उपज और परिणामों के लिए उनकी क्षमता और योग्यता को मजबूत करने के लिए चार दिवसीय आयोजन के दौरान कई थीम-आधारित सम्मेलनों और इनोवेटर्स पिच सत्रों की भी योजना बनाई गई है. इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक हितधारक के लिए कुछ न कुछ है.

सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022 (CII Agro Tech India 2022) के चेयरमेन व आईटीसी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार कृषि में डिजिटल प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाने के साथ-साथ किसानों की आय के साधन में भी बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कुछ उभरते अवसरों को प्रदर्शित करने और चर्चा करने के लिए एक प्रभावी मंच होने का जरूरी है, जो देश की आबादी के बड़े हिस्से को आजीविका प्रदान करता है.

मेले का जायजा लेने पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पराली को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पराली की समस्या को हल करने के लिए हमने कमेटी बना दी है. हम पराली को खरीदेगें और किसानों को पैसे भी देंगे. हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने के मामले बेहद कम हो गये हैं. हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि पंजाब को पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा से तीन गुना पैसे अधिक मिलते हैं. दिल्ली के हलात के लिए जो जिम्मेदार हैं, उनको सजा मिले. पूरा दिल्ली गैस का चैंबर बन गया है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया CII एग्रोटेक का उद्घाटन, 4 दिन तक चलेगा फेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details