चंडीगढ़: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता (Christmas Celebration in haryana) है. वहीं चंडीगढ़ में चर्च को भव्य तरीके से सजाया गया है. शहर की मार्केट में क्रिसमस को लेकर दुकाने भी सजाई गई हैं. रंग बिरंगी लाइटों से बाजारों को सयाजा गया है. क्रिसमस ट्री से लेकर सजावट और भगवान यीशु के चित्र, पुतलों और सांता क्लॉज की ड्रेस भी दुकानों में रखी गई हैं.
शहर के सेक्टर-18 की मार्केट में सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है. जहां पर क्रिसमस ट्री, सितारों से लेकर विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान मिलता है. इसी प्रकार से बेकरी की दुकानों पर भी अलग-अलग वैरायटी के केक को लेकर डिमांड देखने को मिलती है. क्रिसमस ट्री (christmas feast) घर की बालकनी से लेकर आगे तक रखने के लिए अलग-अलग साइज के दुकानों में उपलब्ध हैं. इसी प्रकार से बच्चों के लिए क्रिसमस पर कई तरह की घंटियाें का क्रेज रहता है.