हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Chore Haryane Aale गाने ने सोशल मीडिया पर 'गाड़ दिया लट्ठ', एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया ने 'हिलाया सिस्टम', महज चार दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज - एल्विश यादव अंकित बैयनपुरिया

Chore Haryane Aale Song: एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया का गाना 'छोरे हरियाणा आले' ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. गाने को खुद एल्विश यादव ने गाया है.

elvish yadav new song
elvish yadav new song

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 12, 2023, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के नए गाने 'छोरे हरियाणा आले' ने सोशल मीडिया पर 'सिस्टम हिला' रखा है. 8 अक्टूबर को रिलीज हुआ ये गाना नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा है. महज चार दिन के अंदर गाने को 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 83 हजार से ज्यादा कमेंट और 8 लाख से ज्यादा लाइक इस गाने को मिल चुके हैं. इस गाने की खास बात ये है कि एल्विश यादव ने इंटरनेट सेंसेशन और पहलवान अंकित बैयनपुरिया को लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें- Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलेंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

अंकित इस गाने में एल्विश यादव के साथ नजर आ रहे हैं. अंकित बैयनपुरिया गाने में पहलवानी करते और वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. 'छोरे हरियाणा आले' गाने को एल्विश यादव ने गाया है. एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया स्टाटर इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक तरफ एल्विश यादव गानें में हरियाणवीं तड़का मारते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ अंकित बैयनपुरिया का अलग की अंदाज देखने को मिल रहा है.

बता दें कि अंकित बैयनपुरिया सोनीपत के बैयनपुर गांव के रहने वाले हैं. 75 डे हार्ड चैलेंज को पूरा कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाले अंकित बैयनपुरिया के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया. इस दौरान उन्होंने पहलवान अंकित से बातचीत भी की. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इसके बाद से अंकित की फैन फॉलोइंग और तेजी से बढ़ गई. आज अंकित स्टार बन चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details