हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव विजय वर्धन को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज - हरियाणा मुख्य सचिव विजय वर्धन खबर

हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी देने और अभद्र भाषा प्रयोग करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.

Vijay Vardhan WhatsApp threatening Message
मुख्य सचिव विजय वर्धन को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : May 25, 2021, 9:38 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी देने और अभद्र भाषा प्रयोग करने के संबंध में सेक्टर 26 थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों के मुताबिक व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले आरोपी ने उन्हें अपशब्द कहने के साथ ही धमकी दी है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 26 थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुख्य सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया हो. इससे पहले भी एक महिला ने उनके निवास पर जबरन घुसने का प्रयास किया था और इस दौरान पुलिस ने महिला के खिलाफ भी केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें:5G से मौतों की अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं! सभी जिलों के SP और DC को मिले ये निर्देश

जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने किसी अज्ञात शख्स द्वारा उनके मोबाइल फोन पर अभद्र व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद अभद्र भाषा प्रयोग करने और धमकी देने को लेकर शिकायत दी है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 21 मई कि सुबह उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात ने उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज कर उन्हें धमकी दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details