चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी देने और अभद्र भाषा प्रयोग करने के संबंध में सेक्टर 26 थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों के मुताबिक व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले आरोपी ने उन्हें अपशब्द कहने के साथ ही धमकी दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 26 थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुख्य सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया हो. इससे पहले भी एक महिला ने उनके निवास पर जबरन घुसने का प्रयास किया था और इस दौरान पुलिस ने महिला के खिलाफ भी केस दर्ज किया था.