हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की हरियाणा में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा, 3 से 7 सितंबर तक नूंह और गुरुग्राम में होगी समिट - G20 Summit in Gurugram

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को नूंह जिले में होने वाली जी-20 बैठक के तैयारियों की समीक्षा. इस बैठक में नूंह और गुरुग्राम जिले के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां मुकम्मल करने का निर्देश दिया.

Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal
Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 10:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने देशभर में जी-20 के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत नूंह जिले में होने वाली शेरपा बैठक की तैयारियों की समीक्षा की. नूंह, गुरुग्राम और मानेसर में 3 से 7 सितंबर तक बैठक हो रही है. इन कार्यक्रमों का समन्वय जी-20 सचिवालय के मार्गदर्शन में नूंह और गुरुग्राम जिलों के प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि जी-20 की इस उच्च स्तरीय बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे. हरियाणा की अतिथि देवो भव परंपरा को ध्यान में रखते हुए, राज्य विदेशी मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएं ताकि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों पर हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम की अच्छी छाप पड़ सके. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों को बैठक के दौरान सभी कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर हुई पुलिस की रिहर्सल, 5 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 650 जवान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सीमा से कार्यक्रम स्थल तक सड़कों को बेहतर बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस मार्ग पर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था भी अंतिम चरण में है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को रात में भी इन लाइटों की जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने के निर्देश दिये. उन्होंने सड़क सुधार कार्य के वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें भेजने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव और नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि चौथी शेरपा बैठक को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने बताया कि चौथी शेरपा बैठक को लेकर आयोजन स्थल के अंदर और पूरे रूट पर ब्रांडिंग का काम किया जा रहा है.

अमित अग्रवाल ने बताया कि अतिथियों के समक्ष हरियाणा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है. 5 सितंबर को राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम मेहमानों के सामने प्रस्तुत किये जाएगें. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें हरियाणा सरकार की अनूठी पहलों और योजनाओं को वृत्तचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details