चंडीगढ़: वीरवार कोहरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की. इस बैठक में हरियाणा में मिड-डे-मील योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ मंथन किया गया. वहीं, बैठक में संजीव कौशल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. दरअसल, हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत 14 हजार 409 प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए बजट को बढ़ाया है.
मिड डे मील के लिए बजट में 58 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. बीते साल 384 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले इस साल 661 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. जिसके चलते संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिड डे मील के खाने में कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए अतिरिक्त पोषण मानदंड बढ़ाया जाए और विभिन्न खंडों में इसकी स्टडी की जाए. इसके अलावा मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि भोजन की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए.
बैठक में मिड डे मील को लेकर कई छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर चर्चा की गई है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पोषण मानकों के साथ-साथ भोजन को स्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जाए. तथा भोजन को पकाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए.