चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह पहले आरंभ की गई आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी (haryana employees biometric attendance) अवश्य दर्ज करें. उन्होंने बायोमैट्रिक हाजिरी की समीक्षा के संबंध में बुलाई गई विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवधि का नियमित रिकॉर्ड एवं निगरानी संभव हो सकेगी.
बता दें कि, कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी बंद थी. आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी को पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि अधिकतम हाजिरी दर्ज करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा, बायोमैट्रिक हाजिरी को गंभीरता से न लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.