हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, एक सप्ताह पहले शुरू की गई बायोमैट्रिक हाजिरी दर्ज करें कर्मचारी - हरियाणा बायोमैट्रिक हाजिरी

कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही बंद रही आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू कर दी गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ये हाजिरी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

haryana employees biometric attendance
haryana employees biometric attendance

By

Published : Apr 15, 2022, 8:36 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह पहले आरंभ की गई आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी (haryana employees biometric attendance) अवश्य दर्ज करें. उन्होंने बायोमैट्रिक हाजिरी की समीक्षा के संबंध में बुलाई गई विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी से अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवधि का नियमित रिकॉर्ड एवं निगरानी संभव हो सकेगी.

बता दें कि, कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी बंद थी. आधार लिंक आधारित बायोमैट्रिक हाजिरी को पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि अधिकतम हाजिरी दर्ज करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा, बायोमैट्रिक हाजिरी को गंभीरता से न लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कई विभागों की बायोमैट्रिक हाजिरी का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. कुछ विभागाध्यक्षों ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि बायोमैट्रिक हाजिरी में कुछ तकनीकि खामियां आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र दूर कर दिया जाएगा ताकि हाजिरी दर्ज करते समय कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details