चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने राज्य के सभी नोडल अधिकारियों को लोगों के लिए मनोचिकित्सीय परामर्श शुरू करने के आदेश जारी किए. इसके अलावा उन्होंने सरकारी एवं निजी अस्पतालों द्वारा अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
बता दें कि मुख्य सचिव ने ये निर्देश कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की संकट समन्वय समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए थे. उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय मदद और परामर्श की जरुरत है. हरियाणा की मुख्यसचिव ने अधिकारियों से कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए अपने-अपने जिलों के लिए माइक्रो लेवल प्लानिंग मॉड्यूल तैयार करने को भी कहा है.
इसके बाद राज्य भर के अधिकारियों ने उन्हें अपने जिलों की माइक्रो लेवल प्लानिंग और इसके कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी अस्पतालों का दौरा करने और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक किट और उपकरणों की उपलब्धता का पता लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड-19 अस्पतालों में कार्य कर रहे कर्मियों के लिए धर्मशालाओं जैसे उपयुक्त स्थलों पर रहने की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.