हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा सिटी सेंटर से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो परियोजना को मंजूरी, जानें क्या होगा रूट

प्रदेश में फिलहाल 5 मेट्रो परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने अधिकारियों के साथ मेट्रो परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक की.

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Jun 19, 2019, 10:44 AM IST

चंडीगढ़: मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की लागू की जाने वाली परियोजनाओं की समीक्षा की. जिसमें बताया गया कि प्रदेश में 5 मेट्रो परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है.

जिनमें हुडा सिटी सेंटर को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सेक्टर 22 से जोड़ना है. मेट्रो रेल लाइन की कुल लंबाई 31.11 किलोमीटर है और इसमें 25 स्टेशन और छह इंटरचेंज स्टेशन होंगे. इस मेट्रो लाइन के निर्माण पर अनुमानित लागत 5126 करोड़ रुपये होगी और इसे साल 2023 में चालू किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर, करनाल में अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'

इस मार्ग पर जिन मेट्रो स्टेशनों का प्रस्ताव किया गया है. उनमें हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्स्टेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और 5 और साइबर सिटी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details