चंडीगढ़:'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' के चौथे संस्करण का आयोजन हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, शाहबाद और दिल्ली व चंडीगढ़ में 21 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक किया जाएगा, जिनमें अंडर-18 कैटेगरी के खेल आयोजित किए जाएंगे.
साथ ही, ब्रिक्स गेम्स 2021 के कुछ खेलों का भी आयोजन खेलो इंडिया के साथ करवाया जाएगा. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रिका शामिल हैं. ये निर्णय आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए गठित कार्यकारी समिति की पहली बैठक में लिया गया. सत्य नारायण मीणा, सीनियर डायरेक्टर, खेलो इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन, कोरोना काल में इन चीजों की मिलेगी मदद
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित आधारभूत संरचना के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इन खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाएं. उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि खेलो इंडिया गेम्स के लॉन्च समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाए.
इस समारोह में प्रतिष्ठित खिलाडियों व जिन राज्यों के पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा, उन राज्यों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए. इसके साथ ही, ब्रिक्स देशों के उच्चायुक्तों को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रबंध किए जाएं.