चंडीगढ़: हरियाणा की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा 30 सितंबर को रिटायर होने जा रही हैं. उन्हें एक्स्टेंशन नहीं दिया जाता है तो उनकी जगह अनुभव के आधार पर 2 अधिकारियों में से किसी एक को जगह मिल सकती है.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव खुल्लर को नई जिम्मेवारी मिल गई है. प्रधान सचिव राजेश खुल्लर विश्व बैंक में बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं. मौजूदा समय में गृह सचिव को मुख्य सचिव के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है और ऐसे में उनको अगर इसमें से कोई जिम्मेदारी मिलती है तो उनकी जगह गृह सचिव कौन बनेगा. इसको लेकर भी कयास तेज हो गए हैं.
'राइट टू सर्विस' कमीशन की चेयरमैन बन सकती हैं केशनी आनंद अरोड़ा
चर्चा ये भी है कि वर्तमान में मुख्य केशनी आनंद अरोड़ा को राज्य की मनोहर लाल सरकार तीन महीनों का सेवा विस्तार भी दे सकती है. वहीं सेवा विस्तार न दिए जाने पर राज्य में 'राइट टू सर्विस' कमीशन में चेयरमैन पद पर उनकी नियुक्ति की भी चर्चा की जा रही है. फिलहाल 'राइट टू सर्विस' कमीशन में चेयरमैन का पद खाली है.
केशनी आनंद अरोड़ा के रिटायर होने के बाद राज्य सरकार में मुख्य सचिव के पद की कुर्सी खाली होने जा रही है, जिस पर वर्तमान राज्य गृह विभाग एसीएस विजय वर्धन की तैनाती निश्चित मानी जा रही है. इस तरह से मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के अलावा गृह सचिव की कुर्सी पर भी बदलाव की चर्चाओं का दौर जारी है, जिसके लिए वरिष्ठता क्रम में कई नाम लिए जा रहे हैं.