चंडीगढ़/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के साथ लम्बित द्विपक्षीय मामलों को हल करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से की गई पहल को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच14 दिसम्बर को लखनऊ मेंद्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई.इस बैठक में यमुना नदी पर तीन पुलों के निर्माण कार्य को करने की सहमति सीएम योगी ने अपने स्तर पर व्यक्त की है. इसके अलावा ये निर्णय लिया गया कि पलवल के हसनपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग को उत्तर प्रदेश से जुड़ने वाले पुल को दोनों राज्य अपने-अपने हिस्से का निर्माण स्वयं करवाएंगे.
यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, देखिए वीडियो बिलासपुर-खोजकीपुर से जुड़ेगा
बैठक में पानीपत जिले में बिलासपुर को खोजकीपुर को जोड़ने वाले उच्चस्तरीय पुल और सड़क के निर्माण के लिए 70 मीटर भूमि उत्तर प्रदेश सरकार 01 महीने के अन्दर अधिग्रहण कर इसका निर्माण कराएगी.
फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा पुल
इसी प्रकार फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा वाया जसना-मंझवाली अट्टा गुजरांन के बीच यमुना नदी पर पुल के निर्माण पर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सहमति जताई और इसी महीने भूमि अधिग्रहण कर दी जाएगी, जिसकी कीमत 104 करोड़ रुपये होगी.
यमुना नगर-रादौर सड़क से नुकूर-सहारनपुर को जोड़ेगा पुल
यमुनानगर-रादौर सड़क से नुकूर-सहारनपुर सड़क पर यमुना नदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के लिए भी उत्तर प्रदेश ने अपने स्तर पर करने का आश्वासन दिया और इसके लिए उत्तर प्रदेश 04 कनाल जमीन का अधिग्रहण करेगी.
सिंचाई एवं जल संसाधन से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे. इन मुद्दों के समाधान के लिए शीघ्र ही अगली बैठक इसी महीने में आगरा में बुलाने का निर्णय लिया गया.
दीक्षित अवार्ड
बैठक में हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा के मामले में 14 फरवरी 1975 को दिए गए दीक्षित अवार्ड के अन्तर्गत जो बुर्जियां मौके से गायब हैं. उनकी दोबारा स्थापना का लिए निर्णय लिया गया है. इसे सर्वे ऑफ इण्डिया के माध्यम से 31 मार्च 2020 तक पूरा करवाया जाएगा. इस कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है और दोनों राज्य 50:50 के अनुपात में ये राशि वहन करेंगे.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग के अतिरिक्त सचिव धनपत सिंह, लोक निर्माण के अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, ईआईसी वीरेन्द्र सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी और सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी जाने-भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'