चंडीगढ़/दिल्ली: सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. बता दें कि सांसद नायब सैनी से सीएम मनोहर लाल ने रविवार को मुलाकात की थी.
बताया जा रहा है कि सांसद से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. फिर भी एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.
सांसद नायब सैनी कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वो गाइडलाइन के अनुसार स्वंय को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.
रविवार को प्रदेश में मिले 792 नए कोरोना केस
रविवार को हरियाणा में 792 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार पार हो गई है, जिनमें से 34 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं.
ये भी पढे़ं-अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर कन्फ्यूजन, गृह मंत्रालय ने कोरोना टेस्ट नहीं होने की बात कही