चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में कुल 20 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है. इन 20 हजार लोगों को या तो होम क्वारंटीन किया गया है या फिर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही अभी तक हरियाणा में करीब 4 हजार लोगों के टेस्ट भी कराए जा चुके हैं.
इस दौरान सीएम ने कोरोना की जंग जीत चुके लोगों से भी बात की. सीएम ने फोन पर कोरोना से ठीक हुए मरीजों से बात की और उनके अनुभव को साझा किया. कोरोना से ठीक हुई एक महिला ने बताया कि उसे कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसे करीब 10 दिन रखा गया.
इस दौरान कोरोना से ठीक हुई महिला ने बताया कि उसका अस्पताल में खास ख्याल रखा गया था. उसे अस्पताल में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. वक्त पर दवा और खाना दिया जाता था. साथ ही महिला से सीएम ने पूछा कि क्या उसके परिजनों को इस दौरान कोई दिक्कत हुई ? जिसके जवाब में महिला ने कहा कि परिजनों को तब तो कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब वो जहां किराये पर रहती है. वहां के लोग उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं.