हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 'द एयर एक्ट 1981' पुस्तक का विमोचन, जानें इसमें क्या है खास - मुख्यमंत्री मनोहर लाल न्यूज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के माध्यम से 2 वर्ष में करीब 40 लाख पौधे लगाए गए हैं.

Chief Minister Manohar Lal released the book The Air, Act 1981
Chief Minister Manohar Lal released the book The Air, Act 1981

By

Published : Feb 8, 2020, 4:16 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रण करने के उद्देश्य लिखी किताब 'द एयर, एक्ट 1981' पुस्तक का विमोचन किया. ये किताब हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी गुरुग्राम के चेयरमैन डॉक्टर केके खंडेलवाल और नगर आयोजन विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने लिखी है.

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में औद्योगिक एवं वाहनों की बहुलता के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है और मानव का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में विकास तो होना चाहिए पर ऐसी तकनीकी अपनाई जानी चाहिए जिससे प्रदूषण ना फैले.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 'द एयर एक्ट 1981' पुस्तक का विमोचन, जानें इसमें क्या है खास
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रण करने के उद्देश्य से लिखी गई किताब एयर एक्ट 1981 पुस्तक का विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक के विषय चयन पर लेखों की प्रशंसा कर बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों और नियम की व्याख्या की गई है जिससे पाठक जागरूक होंगे और उम्मीद है कि इससे समाज में प्रदूषण के विरुद्ध जागरूकता बढ़ेगी.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों के माध्यम से 2 वर्ष में करीब 40 लाख पौधे लगाए गए हैं. अरावली और अन्य वनों के कटाव को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है साथ ही प्रारंभ व बुद्धिजीवियों से आवाहन किया गया है कि वे स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि भावी पीढ़ी हवा में सांस ले सके.

इस मौके पर हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी गुरुग्राम के चेयरमैन डॉक्टर केके खंडेलवाल ने कहा कि ये पुस्तक बढ़ते प्रदूषण को लेकर लिखी गई है. उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस पुस्तक के माध्यम से आसान शब्दों में इसे रोकने और नियंत्रण करने के बारे में लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details