चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई घोषणाएं और ऐलान किए. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 5 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
सीएम ने कहा कि ये साल कोविड का साल रहा और कोविड का प्रभाव सामान्य जीवन पर जैसे पड़ा वैसे ही सरकारी कामकाज पर भी इसका असर रहा है, जो कामकाज था वो करीब दो महीने तक बंद भी रहा है. सीएम ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज हरियाणा सरकार को लेना पड़ा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा वेतन, पेंशन समेत सभी को लगभग समय पर भुगतान किया गया है. कोविड की स्थिति थोड़ी ठीक हुई, लेकिन अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिकारियों को दोबारा से सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं.
'अभी पंचायत चुवाल कराने का वातावरण नहीं'
वहीं हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव पर बयान देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभी पंचायत चुनाव कराने का वातावरण नही है, इसलिए अभी ये चुनाव नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी निजी उद्योग में रोजगार पर राज्यपाल ने आज ही मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को जल्द मिलेगी पेंशन! वन विभाग ने लिस्ट बनानी की शुरू
वहीं सीएम ने महंगाई पर भी आंकड़े पेश किए. मुख्यमंत्री ने कहा की 2014 के अगस्त में 73.21 रुपये पेट्रोल था 2015 में 70 के करीब हुआ, 2019 में 73.89 हुआ. अभी 84 रुपये प्रति लीटर रेट हुआ. सीएम ने कहा इतना रेट का बढ़ना सामान्यत चीज है.
ये भी पढ़िए:डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन
सीएम ने कहा कि मोटर व्हीकल रजिस्ट्रेशन और जमीन रजिस्ट्रेशन के मामले में भी गड़बड़ी हुई है. जब नई तकनीक के साथ काम शुरू होता है तो इस तरह की दिक्कतें सामने आती हैं. राजस्व प्रदेश का किसी भी गड़बड़ के कारण कम नही हुआ है.
कर्ज पर सीएम का बयान
2014-15 में 70 हजार 900 करोड़ कर्ज था, जबकि बिजली कंपनियों का कर्ज जोड़े तो ये 98 हजार करोड़ कर्ज बनता है, स्टेट जीडीपी 3 लाख 99 हजार करोड़ 2014 में थी जो आज 8 लाख 58 हज़ार करोड़ है. प्रदेश पर आज 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, जो प्रदेश की जोडीपी का करीब 22 8 फीसदी है. प्रदेश में बिजली कंपनियों का 29 हजार करोड़ रुपये आज भी है. सीएम ने कहा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर्जे पर जो रट लगाते है उनका जवाब इन आंकड़ों के जरिए मैंने दिया है.
नई घोषणाएं:
- मोहाली, जीरकपुर के आसपास जमीन रेट पंचकूला में रहेंगे
- रेजिडेंशियल कॉलोनी का पहले रेट 1 करोड़ 24 लाख था, जिसे अब 43 लाख 72 हजार किया है (इसमें लाइसेंस फीस समेत अन्य चार्ज शामिल हैं)
- मोहाली-जीरकपुर के साथ तुलना करते हुए पंचकूला के जमीन रेट काफी कम किए गए हैं
- सीएम ने कहा कि पंचकूला जिले में बंपर डिस्काउंट दिया गया है
- सीएम ने कहा बिजली विभाग में भी बहुत काम किए हैं
- हरियाणा में 27-28 फरवरी को उद्योग की बिजली चोरी पर रेड की गई
- इस दौरान 2733 केस चोरी के पकड़े गए