हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार कम हो रही है बेरोजगारी, 8 साल में एक लाख से अधिक नौकरियां दी: सीएम मनोहर लाल

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण में मंगलवार को हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक ने सरकार से प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े जारी करने की मांग की थी. इस पर सीएम मनोहर लाल ने सदन में (Chief Minister Manohar Lal on unemployment issue) प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़ों को पेश करते हुए बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार कम हो रही है.

Manohar Lal on unemployment issue in Haryana
हरियाणा में लगातार कम हो रही है बेरोजगारी, 8 साल में एक लाख से अधिक नौकरियां दी- सीएम मनोहर लाल

By

Published : Mar 21, 2023, 5:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र के दौरान मंगलवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, कांग्रेस के विधायक चिरंजीवी राव ने सरकार से प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आंकड़े जारी करने की मांग की थी. जिस पर सरकार की तरफ से सदन के पटल पर आंकड़े रखे गए थे. विधायक चिरंजी राव ने पूछा कि सरकार ने अपने जवाब में यह नहीं बताया था कि पिछले 8 साल के दौरान हरियाणा में बेरोजगारी दर घटी है या बढ़ी है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पीएलएफएस के वर्तमान आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में बेरोजगारी दर 9.3 प्रतिशत और देश में 4.3 प्रतिशत है.

इसका मतलब हरियाणा की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से दोगुनी से भी ज्यादा है. वहीं अगर सीएमआईआई की रिपोर्ट की माने तो हरियाणा में बेरोजगारी दर करीबन 30 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है. इसके साथ ही विधायक राव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार सीएमआईआई के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही थी. क्योंकि वह प्रदेश की इमेज खराब करती है.

पढ़ें :जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: SIT ने कोर्ट से की संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग करवाने की मांग

बेरोजगारी से संबंधित लाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वय मंत्रालय द्वारा पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) करवाया जाता है. पीएलएफएस की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 2017-18 में बेरोजगारी दर 8.6 प्रतिशत, 2018-19 में 9.2 प्रतिशत, 2019-20 में 6.5 प्रतिशत और 2020-21 में 6.3 फीसदी थी.

सीएम मनोहर लाल ने सदन में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष बेरोजगारी के आंकड़े जारी करता है. आरबीआई के मुताबिक बेरोजगारी दर 8.1 प्रतिशत है. हालांकि, इन आंकड़ों का कोई तय फार्मूला नहीं होता, इसलिए सभी एजेंसियों के आंकड़े भी अलग-अलग होते हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने 8 सालों में 1 लाख 1 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं.

पढ़ें :हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी

इसके अलावा, सक्षम युवा योजना के तहत भी स्नातकोत्तर, स्नातक तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 100 घंटे काम के बदले क्रमश: 3 हजार रुपये, 1500 रुपये और 900 रुपये मासिक दिये जाते हैं. सीएम ने बताया कि 1.75 लाख युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं. इतना ही नहीं, हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गए हैं.

इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी 2015 के बाद 12.64 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है. सीएमआईई एजेंसी द्वारा समय-समय पर जारी बेरोजगारी के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएमआईई मात्र 5 हजार लोगों पर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करती है. यह निजी संस्था है और निजी संस्था द्वारा जारी इस प्रकार के आंकड़ों का कोई औचित्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details