चंडीगढ़:हरियाणा में किसानों ने 25 से लेकर 27 दिसंबर तक टोल फ्री करवाने का फैसला लिया हुआ है. 25 दिसंबर को लगभग हर टोल पर इसका असर देखने को मिला. वहीं अब किसानों के टोल फ्री करवाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये किसानों के अपने तरीके हैं, लेकिन ये अच्छी तरीके नहीं है. उन्होंने कहा कि टोल फ्री करवाने से ना किसी को लाभ है और ना किसी को नुकसान है.
सीएम ने कहा टोल फ्री करने से टोल वालों को शर्तों के मुताबिक टोल खत्म होने के बाद और ज्यादा अतिरिक्त दिन टोन लगाने की अनुमति दी जाती है. सीएम ने कहा टोल बंद रहने से ना सरकार का नुकसान है और ना टोल वालों को नुकसान है.
'किसानों को सरकार के साछ टेबल पर आना चाहिए'
सीएम ने कहा कि मेरी किसानों से अपील है बातचीत के मंच पर आएं और बातचीत में जिन पहलुओं पर उनको ऐतराज है उस पर बात करें. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने बातचीत में कई पहलुओं पर उनकी बात को मानते हुए संशोधन स्वीकार किए हैं. सीएम ने कहा बातचीत के लिए किसानों को टेबल पर आना चाहिए.
'विधानसभ सत्र बुलाने की जरूरत नहीं है'
विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने के बयान पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार किया. सीएम ने कहा अगर कोई ऐसा विषय होता है जिस पर विधानसभा बुलाने की जरूरत होती है तब विधानसभा का सत्र बुलाया जाता है. सीएम ने कहा आज ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. सीएम ने कहा कांग्रेस ने ही जिस कानूनों को शुरू किया था उनको पीएम मोदी जी ने लागू करने की हिम्मत की है. कांग्रेस इन कानूनों का विरोध इसलिए कर रही है, ताकि इनका लाभ पीएम मोदी ना उठा पाएं.
ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में 8 जनवरी को होगा मेयर चुनाव, जानें किस पार्टी की है मजबूत दावेदारी