चंडीगढ़: दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है. मुख्यमंत्री की तरफ से जारी प्रदेश वासियों के लिए संदेश में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे रहा है, मगर इससे डरें और घबाएं नहीं.
मुख्यमंत्री का हरियाणावासियों को संदेश
सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्राइवेट लैबोरेट्री को जांच के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना वायरस से ना ही डरें और ना घबराएं सीएम ने कहा कि अगर किसी को जुकाम, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या बुखार जैसी कोई भी दिक्कत है तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं.
कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्री का हरियाणा के नाम संदेश कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने दी सलाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस वायरस से निपटने के लिए सब इंतजाम किए गए हैं. हम सब आपके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीएम ने अपने संदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी प्राइवेट लैबोरेट्री को जांच के लिए अधिकृत नहीं किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोई भी वायरस का पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. विदेश से आने लौटे कुछ लोगों को निगरानी में जरूर रखा है. मगर अभी उनमें से भी संक्रमण नहीं पाया गया है.
प्रदेश में स्थापित किया गया हेल्प डेस्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वायरस से बचाव की जानकारी ना होने पर संक्रमण फैल सकता है, इसलिए प्रदेश में हेल्प डेस्क स्थापित किया है. हेल्प डेस्क का नम्बर 8558893911 है. इसके साथ जिला स्तर पर हेल्प लाइन डेस्क 108 स्थापित किया गया है. इन नम्बरों पर फोन करके कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी प्रपात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव देते हुए कहा कि सफाई ध्यान रखें, भीड़ वाली जगह जाने से बचें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनकर जाएं , हाथों को अच्छे तरीके से साबुन से बार बार धोएं , खांसते व छींकते वक्त मुंह पर रुमाल रखें. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार ने वायरस से निपटने के लिए पूरे इंतज़ाम किए हैं