हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने लॉंच किया आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तारीकरण पोर्टल, 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार करेंगे पंजीकरण - आयुष्मान भारत योजना पोर्टल लॉंच

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को आयुष्मान भारत चिरायु योजना के विस्तारीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के तहत प्रदेश में 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार भी अपना पंजीकरण आयुष्मान योजना में करा सकते हैं. सीएम ने खुद एक लाभार्थी का पंजीकरण करके इसकी शुरुआत की.

Ayushman Bharat Scheme Portal Haryana
Ayushman Bharat Scheme Portal Haryana

By

Published : Aug 14, 2023, 10:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल का लॉन्च किया. अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा. इसके लिए ऐसे परिवारों को मात्र 1500 रुपये वार्षिक का अंशदान देना होगा. इस योजना के विस्तार से प्रदेश के 8 लाख और परिवार लाभान्वित होंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को फतेहाबाद में योजना के विस्तारीकरण पोर्टल लॉन्च करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महमदकी गांव की जसविंदर कौर का पंजीकरण करवाया, जिससे वे इस योजना की पहली पंजीकृत लाभार्थी बनी. इसके बाद फतेहाबाद की ही दीपिका का भी मौके पर ही पंजीकरण किया गया. 15 अगस्त से विधिवत रूप से यह पोर्टल चालू होगा और एक महीने तक खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, 3 लाख सालाना आय वाले भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 15 अगस्त से शुरू होगा पोर्टल

मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया गया था, जिनका नाम एसईसीसी-2011 के डाटा में था, इससे प्रदेश के लगभग 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला. हरियाणा सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना शुरू की और सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया.

इससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए. अब जिन लोगों की आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा और 3 लाख रुपये वार्षिक से कम होगी, वे परिवार भी मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इस प्रकार, आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-Karnal News: सरकार ने कम बजट में कांग्रेस की तुलना में दोगुने काम किए, घर बैठे पोर्टल पर मिल रही सुविधाएं- CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 965 अस्पताल पैनल पर होंगे, जिनमें 175 सरकारी और बाकी निजी अस्पताल शामिल होंगे, जहां आयुष्मान येाजना के तहत पात्र परिवार लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85.38 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. 7.15 लाख लाभार्थियों ने ईलाज की सुविधा का लाभ लिया है. जिस पर सरकार ने 919 करोड़ रुपये की राशि वहन की है.

हाल ही में हुई ग्रुप-56 व 57 के सीईटी परीक्षा में प्रश्नों के रिपीट होने के मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्वायत्त संस्था है. अलग-अलग पेपर के लिए अलग-अलग सेटर होते हैं. ग्रुप-56 व 57 के लिए बारहवीं तक के सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न तैयार किए जाने थे और पेपर सेटरों ने अपने-अपने विवेक से अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए. आमतौर पर विशेषज्ञ भी कहते हैं कि इस सेलेबस के आधार पर 500 के आस-पास प्रश्न तैयार हो सकते हैं, इसलिए 20 से 25 प्रतिशत प्रश्नों के एक जैसे होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, फतेहाबाद में सीएम मनोहर लाल और भिवानी में बिजली मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

क्लर्कों की हड़ताल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दौर की बातचीत क्लर्कों के साथ हो चुकी है, 16 अगस्त को उनके साथ फिर बातचीत होगी, जिसमें उनकी हड़ताल खत्म होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि क्लर्कों को अभी 19 हजार 900 पे-स्केल दिया जा रहा है और सरकार ने उन्हें 21,700 पे-स्केल का ऑफर दिया है. इसके अलावा वे नए पे-स्केल को पिछले 8 वर्षाें से लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिसका अध्ययन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिल्ली झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है. एक हिस्से में कुछ जमीन की जरूरत है, इसके लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल पर जमीन लेगी. फतेहाबाद में एसईजेड या कोई औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में और CM मनोहर लाल फतेहाबाद में करेंगे ध्वजारोहण, यहां देखिए शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details