चंडीगढ़: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई में आज निधन हो गया. लता दीदी की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक (National Mourning) घोषित किया है. 6 फरवरी और 7 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. पूरे देश में इस दौरान देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा. लता मंगेशकर ने आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली. ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबि, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ. निधन के वक्त उनकी उम्र करीब 92 साल थी.
वहीं राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) का रोहतक दौरा स्थगित कर दिया गया है. रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय शोक के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोहतक का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोहतक दौरा स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत लता मंगेशकर को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा.