चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 15 दिनों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. पिछली लहर मार्च से लेकर अक्टूबर तक चली थी अमूमन 3000 केस 1 दिन में सामने आए. पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जीटी रोड से लगते जिलों में भी तेज संक्रमण देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी राज्यों की तुलना में हमारा रिकवरी रेट अभी भी अच्छा है. बहुत सारे राज्य अभी भी पीछे हैं, लेकिन यह तुलना का विषय नहीं है.
कोशिश है पिछले साल जैसा पलायन ना हो- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के लिए हम कई सावधानियां बरत रहे हैं जैसे पिछले साल बरती थी. हमने आज कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है क्या करना है, और क्या नहीं करना है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछली बार करोना के चलते लोगों में डर पैदा हो गया था. पिछली बार लॉकडाउन में उद्योगों के बंद होने से प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में अपने घर जाने लगे थे. हालात ठीक होने के बाद वह वापस आए प्रदेश का आर्थिक चक्कर फिर से अपनी गति पर आ गया, इस बार सरकार सावधानियां बरत रही है. पहले जैसा ना हो प्रदेश की अर्थव्यवस्था ठीक चलती रहे यही प्रयास है.
ये पढ़ें-चंडीगढ़ में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
प्रदेश में सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं- सीएम
करोना की लहर अमूमन 15 से 20 दिन के बाद खत्म हो जाती है, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के पूरे इंतजाम किए हुए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर भी पर्याप्त मात्रा में है, कोई कमी नहीं है. अस्पतालों में हर सुविधा मौजूद है. पूरा चिकित्सीय स्टाफ भी मौजूद है. डॉक्टर को एक बार फिर कोरोना वारियर की तरह अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. वर्तमान में हरियाणा के अंदर 30 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है. इसके बाद संक्रमण लोगों के मिलने के बाद हम कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करते हैं, कांटेक्ट ट्रेसिंग में आने वाले लोगों पर भी नजर रखते हैं. उनका भी इलाज किया जाता है.
ये पढ़ें-डीजी हेल्थ का दावा हरियाणा कोरोना से लड़ने को पूरी तरह तैयार, देखिए ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट सरकार का मुख्य लक्ष्य- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि टेस्टिंग अधिक करने से कोरोना के मरीज ज्यादा आएंगे, लेकिन हमें इस से कोई डर नहीं है. हम चाहते हैं कि जो भी संक्रमित हो उसका जल्द इलाज हो. इस बार करोना संक्रमण के मामलों में मरीज ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर, बेड, बिस्तर दवाएं रिडीमसीवर की इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
ये पढें-चंडीगढ़ PGI से भेजे गए 70 फीसदी सैंपल्स में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
20 अप्रैल से फिर चलेगा टीका महाअभियान- सीएम