चंडीगढ़: श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को है. इस मौके पर सुल्तानपुर लोधी में एसजीपीसी की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं. 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे तो वहीं आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दरबार में नतमस्तक हुए.
सीएम ने इस दौरान लंगर भी चखा. इसके अलावा ओडिशा के स्पीकर सूर्या नारायण पात्रो, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह स्वामी, यूरोपियन यूनियन की सदस्य नीना गिल, अल्पसंख्यक कमीशन गुजरात की चेयरपर्सन बीबी परमजीत कौर छाबड़ा, हिमाचल प्रदेश के विधायक परमजीत सिंह ने भी गुरु घर में मत्था टेका. गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में दोनों सूबों के मुख्यमंत्रियों समेत प्रमुख शख्सियतों को एसजीपीसी की तरफ से गुरु बख्शीश सिरोपा भेंट किया गया.
एसजीपीसी की तरफ से गुरु नानक स्टेडियम में लगाए गए पंडाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरु साहिब जी के जीवन का हर पहलू मानवता के लिए मार्गदर्शन है. आज की समस्याओं का हल गुरु साहिब की पवित्र बाणी में सरलता और सहजता से ही ढूंढा जा सकता है. उम्मीद है कि मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचेंगे. वह निजी विमान से आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद चॉपर से गुरुनगरी जाएंगे.