चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सतलुज यमुना लिंक यानी एसवाईएल के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पराली के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
एसवाईएल पर सीएम की अधिकारियों से बैठक
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर ने एसवाईएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने पंजाब को दो टूक शब्दों में कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब हमारी विनम्रता को अन्यथा में न लें.
एसवाईएल पर सीएम की पंजाब को दो टूक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के हक में निर्णय दे दिया है. तो इसके क्रियान्वयन में पंजाब कोई ना कोई नया बहाना बनाकर गुमराह करने की कोशिश क्यों कर रहा है. बता दें कि 3 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट सतलुज यमुना लिंक के मामले पर फैसला सुना सकती है.
दिल्ली में होगी जल सचिवों की बैठक
वहीं शुक्रवार यानी कल नई दिल्ली में केन्द्रीय जल सचिव के साथ पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. एसवाईएल और पराली के मद्दे पर बैठक में मंथन किया जा सकता है.
अधिकारियों को छोटी-बड़ी समस्याओं की सूची तैयार करने के आदेश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो हरियाणा की सीमा से लगते पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली राज्यों के छोटे बड़े मुद्दों की सूची तैयार करें. इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से निपटाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 14 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी एक बैठक होगी.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत के जरिए नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा, कब आएगा कॉमन मिनिम प्रोग्राम ?
पराली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पराली और प्रदूषण के मुद्दे पर भी पंजाब हरियाणा को निशाना बनाकर देश को गुमराह कर रहा है.