चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि HPPC की बैठक में 7 एजेंडे चर्चा के लिए रखे गए थे. इनमें से 5 पर सहमति बनी है और खरीद को मंजूरी दी गई है. एचपीपीसी की बैठक में 92 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी मिली है. बैठक में शनिवार को हुई ज्यादातर खरीद बिजली विभाग से संबंधित है. हाई पावर परचेज कमेटी में आज हुई चर्चा के चलते सरकार का 3 करोड़ रुपए का राजस्व बचा है.
अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा निवास पर मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन मुद्दों पर मीडिया से बात की. सीएम ने कहा कि फतेहाबाद में नई जेल, टोहाना में बस स्टैंड समेत कई जगह पर सड़क और स्कूल जैसी परियोजना के लिए जमीन खरीद की है. चंडीगढ़ में एससी समाज के प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समय की मांग थी कि हरियाणा में एससी कमीशन बने. दलितों के न्याय और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसको लेकर आयोग काम करेगा. आयोग की सिफारिश पर सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनाएगी.
पढ़ें:भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा कैथल सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश