हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक: नई जेल, बस स्टैंड और स्कूल के लिए 92 करोड़ रुपये जमीन खरीद को मंजूरी - etv bharat haryana news

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को हाई पावर परचेज कमेटी (Haryana High Power Purchase Committee) की बैठक ली. इस बैठक के दौरान कई विभागों के लिए सामानों की खरीद को मंजूरी दी गई.

chief minister manohar lal Haryana High Power Purchase Committee
सीएम की अध्यक्षता में हुई HPPC की बैठक, 92 करोड़ रुपए की खरीद को मिली मंजूरी

By

Published : Jan 21, 2023, 7:12 PM IST

HPPC की बैठक में 92 करोड़ रुपए की खरीद को मिली मंजूरी.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि HPPC की बैठक में 7 एजेंडे चर्चा के लिए रखे गए थे. इनमें से 5 पर सहमति बनी है और खरीद को मंजूरी दी गई है. एचपीपीसी की बैठक में 92 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी मिली है. बैठक में शनिवार को हुई ज्यादातर खरीद बिजली विभाग से संबंधित है. हाई पावर परचेज कमेटी में आज हुई चर्चा के चलते सरकार का 3 करोड़ रुपए का राजस्व बचा है.

अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा निवास पर मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन मुद्दों पर मीडिया से बात की. सीएम ने कहा कि फतेहाबाद में नई जेल, टोहाना में बस स्टैंड समेत कई जगह पर सड़क और स्कूल जैसी परियोजना के लिए जमीन खरीद की है. चंडीगढ़ में एससी समाज के प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समय की मांग थी कि हरियाणा में एससी कमीशन बने. दलितों के न्याय और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसको लेकर आयोग काम करेगा. आयोग की सिफारिश पर सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनाएगी.

पढ़ें:भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा कैथल सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश

ई -भूमि पोर्टल से खुला विकास का रास्ता:ई -भूमि पोर्टल को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो किसान अपनी जमीन सरकार की परियोजना के लिए देना चाहता हैं, वह इस पर आवेदन कर सकते हैं. किसान की सहमति से सरकार जमीन खरीदती है. सीएम ने कहा ई भूमि पोर्टल पर कलेक्ट्र रेट से 20% ज्यादा जमीन का रेट है, तो मंत्रियों की सब कमेटी इस पर फैसला लेती है. जमीन अधिग्रहण कानून के चलते कुछ दिक्कतें आती थी, लेकिन पोर्टल से विकास का रास्ता खुला है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शुक्रवार को करीब 1000 एकड़ जमीन की खरीद को मंजूरी दी गई है.

पढ़ें:हरियाणा में बाईपास रोड निर्माण को लेकर दुष्यंत चौटाला ने की बैठक, अधिकारियों के दिए ये निर्देश

हरियाणा मेंगणतंत्र दिवस पर 75 जगह होंगे कार्यक्रम:गणतंत्र दिवस पर राज्य में 75 जगहों पर कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा,'हम गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाते हैं. पहले यह कार्यक्रम 22 जिलों में आयोजित किए जाते थे.' आजादी के अमृत महोत्सव के चलते इस बार गणतंत्र दिवस पर यह कार्यक्रम 75 जगहों पर आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details