हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किया डिनर, देखें तस्वीरें - राष्ट्रपति भवन डिनर में मनोहर लाल

भारत दौरे के अंतिम दिन रखे गए रात्रिभोज के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी हाथ मिलाया.

manohar lal had dinner with us president donald trump
सीएम मनोहर लाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किया डिनर

By

Published : Feb 25, 2020, 10:45 PM IST

दिल्ली/ चंडीगढ़: भारत में दो दिन बिताने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार देर रात अमेरिका रवाना हो गए हैं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया.

रात्रिभोज में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत दौरे के अंतिम दिन रखे गए रात्रिभोज के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी हाथ मिलाया. मनोहर लाल डोनाल्ड ट्रंप से कुछ काहते हुए भी नजर आए.

ट्रंप ने मनोहर लाल से मिलाया हाथ

बता दें कि इस दौरान ट्रंप और मेलानिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से भी मुलाकात की. गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था, जिसके बाद दोनों वापस अमेरिका लौट गए.

ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, इस वक्त जानबूझकर भड़काया गया माहौल- सीएम मनोहर लाल

ट्रंप परिवार को परोसा गए भारतीय व्यंजन

रात्रिभोज में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को कई भारतीय व्यंजन परोसे गए. ट्रंप परिवार को सलमन टिक्का, रान अली शान, दाल रायसीना दी गई. शुरुआत में आलू टिक्की, पालक पापड़ी, लेमन कोरियर सूप, दम गुची मटर परोसे गए. इसके अलावा मेन कोर्स में दम गोश्त-बिरयानी और देंग की बिरयानी के साथ मीठे आइटम में मालपुआ, वेनिला आइसक्रीम प्रमुख रूप से परोसी गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details