हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने मुद्रा शिशु लोन और विद्यार्थी ऋण पर दी राहत, ई-गवर्नेंस पर भी दिया जोर - मुद्रा लोन पर राहत हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को 'हरियाणा आज' के तहत प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई अहम घोषणाएं भी की. पढ़ें पूरी खबर

chief minister manohar lal
chief minister manohar lal

By

Published : May 20, 2020, 8:10 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को 'हरियाणा आज' के तहत प्रदेशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई अहम घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार की तरफ से 27 लाख से ज्यादा परिवारों को निशुल्क राशन निरंतर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 3 लाख 70 हजार 925 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं था. उन्हें व्यथित राशन टोकन के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 62 लाख खाने के पैकेट और 12 लाख 22 हजार से अधिक सूखे राशन के पैकेट भी हमने जरूरतमंदों को वितरित किए हैं. सीएम ने कहा कि तीन महीने में हमने जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. सीएम ने कहा कि अभी तक 3 महीने में 15 लाख 9108 परिवारों को 6036 करोड़ की राशि आर्थिक सहायता के नाते उपलब्ध करवाई है.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने
सीएम ने कहा कि प्रति महीने 4 हजार से 5 हजार तक की राशि जरूतमंदों के खातों में दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नारायण सेवा में खलल पड़ा. मगर नर सेवा के माध्यम से नारायण सेवा को पूरा किया.

'हरियाणा से जाने वाले हर व्यक्ति की चिंता की'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह जिले पहुंचाया जाए. सीएम ने कहा कि हरियाणा में काम कर रहे 2 लाख से ज्यादा प्रवासी लोगों को 53 ट्रेन और 4257 बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा. प्रवासियों को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए 600 से ज्यादा शेल्टर होम्स चलाए गए.

केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के नाते से आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राहत पैकेज में बहुत कुछ है. जिसके ड्रॉफ्ट पर काम किया जा रहा है. जल्द ही ड्रॉफ्ट बनाकर राहत पैकेज का लाभ किसानों को दिया जाएगा. उन्होंने उद्योगों पर भी कहा कि राहत पैकेज में जिस भी क्षेत्र के लिए घोषणा की गई है. उसका लाभ ड्रॉफ्ट बनाकर जल्द दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाएं

  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने ऋण लिया है. जिनका अंतिम वर्ष है और इस वर्ष शिक्षा पूरी होने वाली है या जिन्होंने लोन लिया है और अभी काम शुरू नहीं कर पाए हैं या मूल राशि बैंकों में वापस नहीं कर पाए हैं, ऐसे युवाओं का 3 महीने का ब्याज सरकार देगी, इससे 36 हजार विद्यार्थियों को लाभ होगा.
  • मुद्रा लोन में शिशु लोन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 हजार तक की राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी. ये राशि 5 लाख लोगों को ऋण राशि उपलब्ध करवाएगी. इस राशि पर 2 प्रतिशत की ब्याज माफी केंद्र की तरफ और अब हरियाणा भी 2 प्रतिशत ब्याज की राशि माफ करेगी. इस तरह कुल मिलाकर ब्याज की राशि पर 4 प्रतिशत का लाभ हो जाएगा.
  • ई-गवर्नेंस साथ बैंकों को आम आदमी तक जोड़ने के लिए पोर्टल बनाने जा रहे हैं. इसके तहत लोगों का जिस बैंक में खाता है. अगर वो ऋण लेना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. सरकार ये भी ध्यान रखेगी की बैंकों ने ऋण पहुंचाया है या नहीं.

ये भी पढ़ें- गेहूं के अवशेष जलाने से बढ़ा प्रदूषण, नासा ने जारी की तस्वीरें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बड़े उद्योग, कोल, माइनिंग, बिजली के लिए इन्वेस्टर्स को हरियाणा में बुलाया जा रहा है. उद्योग के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस या अन्य सुविधाओं या अन्य अपेक्षाएं पूरी की जाएगी. सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से कोरोना के मामले में हरियाणा की स्थिति अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details