हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने की 19 सरकारी विभागों के चेयरमैन से चर्चा, फाइनेंशियल स्टेटस की ली जानकारी - मुख्यमंत्री मनोहर लाल न्यूज

शनिवार को सीएम मनोहर लाल ने 19 सरकारी विभागों के चेयरमैन और अधिकारियों से उनके विभाग की स्थिति को लेकर चर्चा की.

chief minister manohar lal discussed with 19 chairman of government departments
सीएम ने की 19 सरकारी विभागों के चेयरमैन से चर्चा

By

Published : Nov 21, 2020, 6:50 PM IST

चंडीगढ़:शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सार्वजानिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने ईटीवी भारत से बात की. सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश के 19 विभागों के चेयरमैन बैठक में मौजूद थे. बैठक में विभाग के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई है.

सुभाष बराला ने कहा की मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 19 सरकारी विभागों के चेयरमैन और अधिकारियों से उनके विभाग के बारे में स्थिति को लेकर चर्चा की गई है. सुभाष बराला ने बताया कि बैठक में विभागों को ऑनलाइन करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है. इसके साथ विभागों के लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने को कहा गया है.

देखिए, बैठक के बाद सार्वजानिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला से ईटीवी भारत की बातचीत

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चैयरमेन सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विभागों की फाइनेंसियल स्थिति के बारे में जानकारी ली, कि किस तरह से लोगों को लाभ मिल रहा है. सुभाष बराला के मुताबिक अधिकतर विभागों की रिपोर्टिंग के हिसाब से फायदे में नजर आ रहे हैं, सुभाष बराला ने कहा कि 3 से 4 विभाग ऐसे हैं जो घाटे में हैं, उनको घाटे से उबारने की योजना भविष्य में बनाई जाए इस बात की चर्चा बैठक में हुई है.

सुभाष बराला ने कहा कि इस बैठक में जन कल्याण की किस तरह से विभाग योजनाओं को कैसे लागू कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई. सुभाष बराला ने कहा कि विभाग शगुन से लेकर छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाएं हैं. कई विभाग इसको चला रहे हैं. एक ही विभाग इस को हैंडल करें, मॉनिटर करें इसके लिए परिवार पहचान पत्र जल्द लागू करने को कहा गया है. सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का लाभ लोगों को जल्द मिले और देर इसमें देरी ना हो.

ये पढ़ें-सिस्टम के झमेले में फंसे जींद के दिव्यांग, एक प्रमाण पत्र के लिए महीनों से परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details