चंडीगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप मलिक ने पहला स्थान हासिल किया है. प्रदीप ने इस साल यूपीएससी की परीक्षा देश में पहला स्थान हासिल कर हरियाणा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
मुख्यमंत्री की टॉपर को बधाई
प्रदीप के यूपीएससी में प्रथम रैंक हासिल करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदीप सिंह ने हरियाणा का नाम रोशन किया है. सरकार की ओर से उसके अभिभावकों और अध्यापकों को भी बधाई है. जिन्होंने प्रतिभा निखारने में सहयोग दिया है.
साथ ही सीएम ने यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले राज्य के अन्य युवाओं और उनके अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हरियाणा के युवा अखिल भारतीय सेवा की परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं. जो ये दर्शाता है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवाओं का शिक्षा के प्रति भी गहरा लगाव है.