चंडीगढ़: पाकिस्तान से चला टिड्डी दल राजस्थान और पंजाब में तबाही मचाने के बाद अब किसी भी वक्त हरियाणा में प्रवेश कर सकता है. इसी के चलते राजस्थान से सटे हरियाणा के 5-6 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हरियाणा के किसानों के लिए टिड्डी दल चिंता का विषय बना हुआ है.
हालांकि अभी तक हरियाणा में टिड्डी दल का प्रकोप नहीं देखने को मिला फिर भी एहतिहात के तौर पर प्रशासन ने टिड्डी दल को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टिड्डी दल पर कहा कि ये एक गंभीर विषय है. टिड्डी दल जब आक्रमण करता है तो बहुत नुकसान करता है.
हरियाणा में टिड्डी दल पर जानें सीएम खट्टर ने क्या कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजास्टर के तहत हम इसपर ध्यान रखे हुए हैं. सीएम ने कहा कि हमें संकेत मिले है कि पश्चिम हरियाणा में टिड्डी दल नुकसान कर सकते हैं. मगर इसके लिए हम तैयार हैं, कृषि विभाग और दमकल विभाग को अलर्ट कर किया गया है. किसानों को भी इसके लिए जागरुक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-टिड्डी दल के हमले से पहले हरियाणा अलर्ट, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बनाई रणनीति
इससे पहले हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में 17 डिमांड थी. सभी पर नेगोसेशन अच्छे तरीके से हुई है. सीएम ने कहा कि एक आइटम को डेफर किया गया है.