हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों से किया सीधा संवाद - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को भाजपा के ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया.

Manohar Lal Khattar
haryana BJP OBC Morcha

By

Published : Oct 5, 2021, 5:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा के ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के विभिन्न मोर्चों के साथ निरंतर संवाद के क्रम में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष करणदेव कंबोज के नेतृत्व में आए सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक चर्चा की. पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों व आर्थिक समानता के लिए हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है.

उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि हर कार्यकर्ता अपने आसपास के 10-10 गरीब परिवारों की सूची तैयार करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभपात्र परिवारों तक पहुंच सके. गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता है इसलिए हर कार्यकर्ता वास्तविक गरीब परिवारों की संस्तुति करें ताकि किसी भी कारण से सामाजिक व आर्थिक रुप से पिछड़े व्यक्ति का उत्थान हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस सर्वे में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए आज उम्मीदवार फाइनल करेगी बीजेपी, दिल्ली पहुंचे गोविंद कांडा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का समाज कुशल कारीगर का द्योतक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि कौशल प्रशिक्षण के बाद युवा अपना रोजगार शुरु कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम आदमी को मिले इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसके लिए भाजपा कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details