चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में भाजपा के ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के विभिन्न मोर्चों के साथ निरंतर संवाद के क्रम में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष करणदेव कंबोज के नेतृत्व में आए सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक चर्चा की. पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों व आर्थिक समानता के लिए हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है.
उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि हर कार्यकर्ता अपने आसपास के 10-10 गरीब परिवारों की सूची तैयार करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभपात्र परिवारों तक पहुंच सके. गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता है इसलिए हर कार्यकर्ता वास्तविक गरीब परिवारों की संस्तुति करें ताकि किसी भी कारण से सामाजिक व आर्थिक रुप से पिछड़े व्यक्ति का उत्थान हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस सर्वे में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की.