नई दिल्ली/चंडीगढ़: स्पेशल सेल के साइपेड की टीम ने साइबर क्राइम के एक इंटरस्टेट मामले का खुलासा किया है. जो फेक वेबसाइट बनाकर बड़ी कम्पनी की डीलरशिप और डिस्ट्रिब्यूटर शिप देने का लालच देकर लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस के अनुसार इन्होंने पतंजलि, हल्दीराम, अमूल जैसी कम्पनी का फ्रॉड (Haldiram Amul and Patanjali cheating) नाम लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. डीसीपी अन्वेष राय ने बताया कि इस मामले में साईपेड की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें वेब डिजाइनर और पब्लिशर भी शामिल हैं. पुलिस को 17 बैंक अकाउंट का भी पता चला है जिसे फर्जीवाड़ा में यूज किया जाता था. ये गैंग देश के 16 अलग-अलग स्टेट के लोगों को टारगेट करके चीटिंग की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस को फिलहाल 126 मामलों के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस को इस गैंग के बारे में तब पता चला जब एक महिला जो हल्दीराम का आउटलेट खोलना चाहती थी और उसने ऑनलाइन सर्च किया और उसी दौरान उसको एक वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली.
यह वेबसाइट हल्दीराम की फ्रेंचाइजी और डीलरशिप देने का दावा कर रही थी. महिला ने वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. जिसके बाद उस महिला से संपर्क करके अलग-अलग डॉक्यूमेंट और अप्लीकेशन के लिए प्रक्रिया शुरू करवाई गई. इसके लिए अलग-अलग चार्ज भी लिए गए.