चंडीगढ़: यूथ कांग्रेस द्वारा स्मार्ट सिटी रैंकिंग में चंडीगढ़ के पिछड़ने पर भाजपा की मौजूदा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नाराज यूथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. टायरों की हवा निकालते हुए कहा कि भाजपा के वादों की हवा निकल रही है.
चंड़ीगढ़ की स्मार्ट सिटी रैंकिग गिरने पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन - protest
चंड़ीगढ की स्मार्ट सिटी रैंकिग 67 पर पहुंच गयी है जिससे नाराज हो कर यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की और काले गुब्बारे उड़ाए.
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
भाजपा सरकार के समय ही शुरू हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बीच चंडीगढ़ की रैंकिंग गिरने पर कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया.आरोप लगाया कि नगर निगम में सत्ताधारी पार्टी होने पर चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी रैंकिंग में 67वें नंबर पहुच गया है. भाजपा चंड़ीगढ़ की सुंदरता को लेकर गंभीर नहीं है. आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र और नगर निगम में भाजपा की सरकार है तब तक चंडीगढ़ की विकास नहीं हुआ है.
Last Updated : Feb 11, 2019, 11:52 AM IST